Hapur News khabarwala24NewsHapur:विद्युत विभाग द्वारा टैरिफ एडजस्टमेंट (पिछला एफसी) के नाम पर हापुड़ और धीरखेड़ा के फैक्ट्री संचालकों के बिजली के बिल में गलत धनराशि जोड़ कर भेजी जा रही है। इसके विरोध में आईआईए के पदाधिकारी और सदस्यों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया।
मंगलवार को आईआईए का प्रतिनिधि मंडल चैप्टर चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में उद्यमियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया। अधिशासी अभियंता के समक्ष उद्यमियों की समस्या रखी। चैप्टर चेयरमैन ने स्पष्ट कहा कि उद्यमियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उद्यमियों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने कहा की यह एक तकनीकी समस्या है। इस पर चेप्टर चैयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने कहा की विद्युत विभाग की स्टाफ की कमी और टेक्निकल प्रॉब्लम का खमियाज़ा उद्यमी क्यों भुगतें? आज के मंदी के समय में जहां फैक्ट्री चलाना काफी कठिन पूर्ण कार्य हो चुका है वहां पर विद्युत विभाग की ये ग़लती उद्यमी को आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशान करने वाली है।
अधिशासी अभियंता ने कुछ उद्यमियों के बिल को तुरंत ठीक कर दिया और बाकी बिलों को भी जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आईआईए सचिव पवन शर्मा, सुनील जैन,नीरज गुप्ता,आकाश शर्मा व अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।