Hapur News Khabarwala24News Hapur: बिजली कटौती से उद्यमी परेशान हैं। एेसे में फैक्ट्री चलाना भी मुश्किल हो रहा है। बार बार ट्रिप होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे उद्यमी परेशान हैं। हापुड़ स्माॅल स्केल एसोसिएशन के महामंत्री अमन गुप्ता ने डीएम को पत्र भेजकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यहीं स्थिति रहती है तो फैक्ट्री चालाना मुश्किल हो जाएगा।
क्या है दिक्कत
हापुड़ स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महामंत्री अमन गुप्ता ने बताया कि ट्रांसमिशन के 220केवी बिजलीघर से 33केवी लाइन के जरिए सब स्टेशनों को सप्लाई मिलती है। मोहल्लों में सप्लाई देने वाले हर बिजलीघर पर वीसीबी मशीन लगी होती है जो 11केवी लाइन में फाल्ट पर लाइन को ट्रिप कर देती है। लेकिन इन दिनों अधिकांश मशीनें सही काम नहीं कर रहीं, जिस कारण 33केवी लाइन में भी फाल्ट होने पर ट्रांसमिशन की मशीनों को लाइन ट्रिप करानी पड़ रही है। ऐसे में जब तक 33केवी लाइन की पेट्रोलिंग व मेगर न हो जाए तब तक ट्रांसमिशन लाइन चालू नहीं करता। इसी बात को लेकर पूरा बवाल है, क्योंकि डिवीजन के अधिकारी कहते हैं कि ट्रांसमिशन उनके कहने पर लाइन नहीं जोड़ता, इसके उल्ट ट्रांसमिशन के अधिकारी कहते हैं यदि लाइन की पेट्रोलिंग और मेगर नहीं हुआ तो घरों में सीधे 33केवी का करंट पहुंचने का खतरा है। इस अव्यवस्था के बीच ट्रांसमिशन की डेढ़ महीने में 80 लाख की दो मशीनें खराब हो गई हैं।

यह की गई मांग
अमन गुप्ता ने जिलाधिकारी और बिजली निगम के अधिकारियों से मांग की है, विद्युत आपूर्ति को शासन के निर्देश के अनुसार सुचारू कराई जाए। अगर यहीं स्थिति रही तो फैक्ट्री का संचालन करना मुश्किल हो जाएगा। उद्यमियों की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए।