Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: भारत विकास परिषद हापुड़ मुख्य शाखा के तत्वावधान में फ्रीगंज रोड स्थित श्री गुरु नानक कन्या जूनियर हाई स्कूल में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 254 बच्चों के नेत्रों की जांच की गई । उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया और आंखों को सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश्वर सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों को आंखों के प्रति सावधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार कर्म सिंह , प्रबंधक सरदार गुरमेल सिंह , प्रधानाचार्या गगनदीप कौर ,अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल, सचिव कपिल सिंघल, वरिष्ठ सदस्य विजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले, मिथिलेश गुप्ता ने पूर्ण सहयोग दिया।