Hapur News Khabarwala24News Hapur: बच्चा चोर गैंग सक्रिय हो गया है, सभी सतर्क रहें…. इस तरह की ऑडियो बनाकर उसे वायरल करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। इस प्रकार की ऑडियो वीडियो पिछले वायरल होने के बाद कई मोहल्लों में विक्षिप्त लोगों की पिटाई के मामले सामने आए थे। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला भीमनगर निवासी अरुण ने बुधवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जारी की थी, जिसमें उसने कहा था कि बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। इस ऑडियो को वायरल करने का संज्ञान तुरंत पुलिस ने लिया और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में नगर कोतवाल में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।