Hapur News Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर सिंभावली में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 13वें दिन भी जारी रहा। क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने धरना में भाग लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी क्षेत्र के प्रदेश महासचिव चौधरी वीरपाल सिंह व जिला अध्यक्ष वीरेश चौधरी व धरना अध्यक्ष बलविंदर सिंह जिला प्रवक्ता निरंजन शास्त्री ने बताया कि रणनीति बनाई है कि हमारी टीम गांवों में जाकर किसानों को जागरूक कर हर गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली किसानों की भरी हुई धरने पर आया करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों कि अफसर किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान कराए।
यह रहे मौजूद
चौधरी वीरपाल सिंह नरेंद्र सिंह निरंजन शास्त्री सुरेंद्र सिंह राजपाल सिंह बलविंदर सिंह वीरेश चौधरी विनय सुदेश पाल सुरेश वीर वहाब चौधरी भूलेखा मास्टर गणपत सिंह समेत अनेक किसान मौजूद रहे।