Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: दिल्ली के डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित 46 वें यू.पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पिलखुवा निवासी आईएएस संजय चौहान व उनकी पुत्री रिषिका चौहान ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सांसद श्याम सिंह यादव व यू.पी.एस.आ.ए के जनरल सैकेट्री जीएस सिंह ने पदक प्राप्त किया।
रिषिका चौहान हापुड़ के एलएन पब्लिक स्कूल की छात्रा है। रिषिका का सपना सिविल सेवा में जाना है, साथ ही शूटिंग में भी वह देश का नाम रोशन करना चाहती है। इसी क्रम में दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप के क्ले पिजन टै्रप शूटिंग जूनियर वूमेन में रिषिका ने भाग लिया था। जिसमें रिषिका का स्कोर सबसे अधिक रहा, इसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसी प्रतियोगिता के क्ले पिजन ट्रैप शूटिंग के मास्टर वर्ग में रिषिका के पिता संजय चौहान जो आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में नगर आयुक्त मुरादाबाद के पद पर तैनात हैं, उन्होंने भी प्रतियोगिता में सर्वाधिक स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। गत वर्ष (2022-23 ) में भी इसी वर्ग के प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में उनके द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया था। दूसरी बार भी यही पदक पाकर प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है।
इस चैंपियनशिप में पिता पुत्री ने एक साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। आईएएस संजय चौहान ने कहा कि मनुष्य के स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास सम्भव है एवं खेल प्रतियोगिता कोई भी हो यह शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सामथ्र्यवान व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती है। रिषिका चौहान ने शूटिंग का प्रशिक्षण, सम्राट पृथ्वी राज चौहान शूटिंग रेंज, भविष्य पब्लिक स्कूल, पिलखुवा से प्राप्त किया गया है। जहां उनके द्वारा यह प्रशिक्षण नेशनल शूटर एवं कोच शहवाज अहमद खान एवं राष्ट्रीय शूटर एवं सीनियर कोच सैय्यद शादिक, अनीश के संयुक्त मार्गदर्शन में प्राप्त किया गया है।