Hapur News Khabarwala24 News Hapur : समाजिक संस्था कुछ भी करेगा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेपुर, कोटला को पांच कंप्यूटर दान कर अपने प्रोजेक्ट को एजुकेट सेंटर में सम्मिलित किया।
संस्था के संस्थापक चरणजीत धीमान ने बताया कि जिन विद्यालयों के पास पहले से कंप्यूटर लैब और इन्टरनेट सुविधा है वो भी हमारे एजुकेट सेंटर के साथ जुड़ सकते है। अभी तक संस्था ने 31 सेंटर खोले है जो उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी हैं। जिसके माध्यम से संस्था के समाज सेवी विद्यालयों से ऑनलाइन जुड़कर बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। बच्चे जिस क्षेत्र मे जाना चाहते है उनकी ऑनलाइन काउंसलिंग करते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के पास पहले से कंप्यूटर लैब और इन्टरनेट सुविधा है वो भी उनके एजुकेट सेंटर के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था विधालय के छात्र छात्राओं को सप्ताह में दो दिन कम्प्यूटर की कक्षाएं भी संचालित करेगी जो आॅनलाइन होगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेहपुर कोटला को कम्प्यूटर देने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह निप्रा ने संस्था के संस्थापक व अन्य लोगों का आभार करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। गांव देहात के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी अब मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा मिलेगी। इसलिए उन्होंने विधालय की सहायक अध्यापिका शाज़िया गुल उस्मानी का भी विशेष धन्यवाद अदा किया जिनके प्रयासों से यह लैब बन पाई।
विधालय की अध्यापिकाओं शाज़िया गुल उस्मानी, रुचि शर्मा, तथा श्रीमती पारुल शर्मा ने विद्यालय में कम्प्यूटर लैब बनने पर कुछ करेगा संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिल्ली से फाउंडेशन के कार्यकर्ता सन्मुख सिंह अहलूवालिया एवं रवि कुमार आदि मौजूद थे।