Hapur News Khabarwala24 News Brajghat(Hapur) : भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय विधायक कमल मलिक ने रविवार को ब्रजघाट तीर्थ नगरी पहुंचे। जहां से गंगाजल लेकर उसे विशेष रुप से सजाए हुए रथ में रखकर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। रथ को पूर्व विधायक समेत सैकड़ों की भीड़ खींचकर ले जा रही थी।
गंगा का पवन जल लिया
पूर्व भाजपा विधायक डॉ कमल सिंह मलिक गत वर्षो की तरह इस बार भी शिवरात्रि से अगले दिन रविवार को बड़ी संख्या में समर्थकों व श्रद्धालुओं के साथ बृजघाट तीर्थ नगरी में पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम मां गंगा में डुबकी लगाकर मोक्षदायिनी की पूजा अर्चना की और इसके पश्चात मंगल रूपी कलश में गंगाजल भरा। विशेष रुप से सजाए हुए रंग-बिरंगे रथ में गंगा जल से भरे उक्त कलश को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रखा गया, जिसके बाद बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर कमल सिंह मलिक और उनके समर्थकों की भीड़ रथ को पैदल खींचते हुए दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जनपद मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।
50 किलोमीटर से अधिक खींच कर ले गए रथ
पूर्व विधायक कमल सिंह मलिक ने बताया गंगाजल वाले इस रथ को 50 किलोमीटर से भी अधिक इसी तरह खींचते हुए पैदल अपने गांव में ले जाया जाएगा, जहां हजारों महिला बच्चे और ग्रामीणों की उपस्थिति में इस पवित्र गंगाजल से सोमवार को भगवान भोले का जलाभिषेक किया जाएगा। पूर्व विधायक ने बताया कि वे इसी तरह प्रतिवर्ष बृजघाट गंगा से रथ में जल ले जाकर अपने गांव के मंदिर में भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं।जिससे क्षेत्र में सुख शांति के साथ ही खुशहाली भी बढ़ रही है।