Hapur News Khabarwala24 News Hapur: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पिछड़े वर्ग के नेताओं में सेंधमारी शुरू कर दी है। जनपद हापुड़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व समाजवादी के पूर्व प्रदेश सचिव और रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और दोनों उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया है।
समाजवादी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता सतपाल यादव ने सोमवार को लखनऊ पहुंचकर अपनी पत्नी सुनीता यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बेटी शिवानी यादव ब्लॉक प्रमुख सिंभावली तथा पूर्व रालोद जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह के साथ भाजपा ज्वाइन की। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा बृजेश पाठक के नेतृत्व में हापुड़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख ने भाजपा का दामन थामकर समाजवादी को तगड़ा झटका दिया है।
सतपाल यादव ने पूर्व में छोड़ दी थी समाजवादी पार्टी:
2017 के चुनाव में सतपाल यादव ने समाजवादी से विधानसभा सीट से गढ़ का टिकट मांगा था ।परंतु हाईकमान ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मदन चौहान को उम्मीदवार बना दिया था जिसके बाद सतपाल यादव ने समाजवादी को छोड़ और निर्दलीय चुनाव लड़ा था। भाजपा ने 95000 वोट लेकर चुनाव जीता था जबकि निर्दलीय पर सतपाल यादव 15000 वोट लाए थे।
समाजवादी पार्टी में पंचायत चुनाव में वापसी की थी :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सतपाल यादव की फिर से समाजवादी में वापसी हो गई थी जिसके बाद सतपाल यादव की बेटी ने जनपद में समाजवादी के खाते में ब्लॉक प्रमुख की एक सीट दिलाई थी हालांकि सतपाल यादव के भाई की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव हार गई थी जो आज भी समाजवादी में ही है।