Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar(Hapur):गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक गोकश घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ा लिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर कही है।
क्या है मामला
पुलिस क्षेत्राधिकारी अाशुतोष शिवम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की शाहपुर से कल्याणपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित बाग में कुछ लोग गोकशी करने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल गोकश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक प्रतिबंधित पशु,दो तमंचे मय कारतूस एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार गौकशों ने अपना नाम क्रमशः जावेद व मोमीन निवासी सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ बताया है ।
शातिर आरोपी है जावेद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जावेद शातिर किस्म का गोकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध करीब आधा दर्जन से अधिक गोकशी के मुकदमें पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।