Hapur News Khabarwala24 News Hapur : श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा-1 से V तक की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण (Eye Checkup) एवं कक्षा VI से VIII तक की छात्राओं का Dental Checkup कराया गया ।
Eye Checkup डॉ. देविन्द्र त्यागी एवं Dental Checkup डॉ. शशांक गर्ग की टीम द्वारा किया गया। डॉ. शशांक गर्ग की टीम में डॉ. शैली गर्ग, नितिन कुमार, प्रियांशु एवं डा. देविन्द्र त्यागी की टीम में विनीत कुमार, दिवाकर सिंह, मुकेश, अभिषेक ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस स्वास्थ्य परीक्षण में 450 छात्राओं ने Eye Checkup एवं 742 छात्राओं ने Dental Checkup कराया।
पर्यावरण सुरक्षा व जल संरक्षण की दी जानकारी
वहीं दूसरी ओर विद्यालय में कन्या कुमारी से लेकर पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा करने वाले रोबिन सिंह का आगमन हुआ जिन्होंने पर्यावरण सुरक्षा व जल संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी छात्राओं को दी साथ ही श्री महेश आर्य (पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक) ने भी छात्राओं को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ।