Hapur News: khabarwala 24 News Hapurः विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे शिविर में मंगलवार को बालिकाओं ने अद्भुत करतब कर, सशक्त होने का प्रमाण दिया। बुधवार को निकाले जाने वाले शौर्य संचालन की भी रूप रेखा तैयार की।
बालिकाओं ने कला का किया प्रदर्शन
कार्यक्रम में बालिकाओं ने प्रशिक्षण में सीखी कलाओं का प्रदर्शन किया। आत्मरक्षा के लिए लाठी चलाना, गूलेल चलाना, संतुलन बनाना और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का सुंदर मंचन किया। बौद्धिक स्तर पर बालिकाओं को अपनी संस्कृति के बारे में बताया गया। बालिकाओं ने दैनिक दिनचर्या में संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
बुधवार को होगा शौर्य संचालन
वहीं, जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी ने बताया कि बुधवार को शाम पांच बजे से शौर्य संचालन होगा, जो एसएसवी इंटर कॉलेज से शुरू होगा, तहसील होते हुए अतरपुरा चौपला, गोल मार्केट, कोठीगेट, बुलंदशहर रोड, तहसील चौपला होते हुए वापस एसएसवी इंटर कॉलेज में समापन होगा।