Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गोहरा आलमगीरपुर में शराब के नशे में धुत पोते ने डाट से झुब्ध होकर अपने दादा के सिर और चेहरे पर खटफावड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया कि गांव गोहरा आमलमगीरपुर के जतन सिंह (75) के तीन पुत्रों में से डेढ़ वर्ष पहले स्वरपाल की मौत हो गई थी। जिसके बाद से जतन सिंह स्वरपाल की विधवा पत्नी महेंद्री, पोते अंकित व मोहित के साथ रहते थे। मोहित के गलत संगत में पड़ने से बुजुर्ग जतन सिंह परेशान रहते थे और शराब पीकर आने पर उसे डांटते थे।
हर रोज पड़ने वाली डांट से मोहित झुब्ध हो गया। बताया गया कि शनिवार देर रात मोहित शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। घर के बाहरी हिस्से में चारपाई पर लेटे जतन सिंह ने उसे रोक लिया और पशुओं को अलग बांधने के लिए कहा। शराब पीने पर डाटा तो गुस्साए मोहित ने खटफावड़ी उठा ली। दादा के सिर पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। मौके पर ही जतन सिंह की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। देर रात घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
हत्यारोपी के भाई अंकित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपी को पकड़ लिया जाएगा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
