Hapur News Khabarwala 24 News Hapur(कमल सैफी): हापुड़ बार एसोसिएशन का वर्ष 2023-24 का चुनाव 15 सितंबर को होगा। इसको लेकर एल्डर्स कमेटी ने घोषणा कर दी है। उधर चुनाव की तिथि घोषित होती ही कचहरी में चुनाव की चर्चा तेज हो गई।
एल्डर्स कमेटी ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए आम सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड के वार्षिक चुनाव सत्र 2023-24 घोषित किए जाते है तथा मतदान के लिए 15 सितंबर निश्चित की जाती है तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा निर्धारित निर्देशों एवं बायलोज के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा तथा इसके लिए सहायक चुनाव अधिकारी की घोषणा एक सप्ताह में की जाएगी और मतदाता सूची की प्रति निरीक्षण उपरान्त नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।