Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: थाना हापुड देहात पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
क्या है पूरा मामला
ग्राम असौड़ा के मोहल्ला अमन कालोनी निवासी नवाब ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने रिश्तेदार ग्राम अजराड़ा निवासी शहजाग का ट्रैक्टर मांग का लाया था। जिसे उसने अपने घर में खड़ा किया था। चोर ट्रैक्टर चोरी कर ले गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत चोरों की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौशाला के पीछे स्थित बाग के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में ग्राम पटना मुरादपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ निवासी वाहिद, अमन कॉलोनी ग्राम असौडा थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ निवासी परवेज हैं।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर, दो बाइक बरामद की गई हैं।