Khabarwala24 News Hapur News:कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 15 मोटर साइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। इन वाहनों की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।
क्या बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कई दिनों से हापुड़ नगर क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। इसको ध्यान में रखते हुए हापुड़ नगर की पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद लेकर उसके द्वारा बाइकों की बरामदगी की है। ज्यादातर बाइकें हापुड़ कोतवाली क्षेत्र से ही चोरी की गई है।

टीम को दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जनपद हापुड़ व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से सुनसान जगहों व घरों के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को चोरी करके उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उनके पार्ट्स को निकालकर बेचते थे। आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। जिसके खिलाफ जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

यह हैं पकड़े गए आरोपी
ग्राम आढ़ थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी नईम, फरीदनगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद निवासी जुबैर हैं।
एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की
एसपी अभिषेक वर्मा ने वाहन चोरों को पकड़ने वाली टीम के सदस्यों को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में उपनिरीक्षक हरि कुमार, इंद्रकांत यादव, शुभम चौधरी, विकेश कुमार, हैड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, दीपक कुमार,अजीत सिंह, दिनेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, आशु नैन हैं।



