Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:हरियाली तीज महोत्सव जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर के आर्य समाज मंदिर में लगे मेले में महिलाएं सोलह शृंगार कर पहुंची और झूलों का आनंद लिया।
गढ़ रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में लगे मेले में बड़ी संख्या में नगर के साथ साथ देहात क्षेत्र की महिलाएं और युवतियां सज-धज कर पहुंचीं। वहां लगी रेहडिय़ों पर उन्होंने चाट पकौड़ी का जमकर लुत्फ उठाया। मंदिर के अंदर और बाहर लगे झूलों का महिलाओं और युवतियों ने जमकर आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर खरीदारी भी की। त्योहार को लेकर नवविवाहिताओं में खासा उत्साह था। सावन के गीतों को गाकर तीज का भरपूर आनंद लेती हैं।

इस अवसर पर प्रधान पवन आर्य, उपप्रधान सुरेंद्र कबाड़ी, मंत्री संदीप आर्य ने उचित व्यवस्था का प्रबंध किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश सिंहल ने बताया कि इस मेले को पुन: आरंभ करने का उद्देश्य समाज को एक मंच पर जोड़ना है। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश आर्य, प्रतीक गोयल, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
वन वे किया ट्रैफिक
आर्य समाज मंदिर में शनिवार को तीज मेला लगने के कारण दोपहर बाद पुलिस ने अतरपुरा चौपला से तहसील चौपला तक मार्ग वन वे कर दिया था, ताकि कोई हादसा न हो।
