Hapur News Khabarwala24 News Hapur: वैश्य समाज (महिला) के तत्वावधान में वृक्षारोपणकार्यक्रम द्वारका धाम (प्रीत विहार) से पहले में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उषा सिंघल, प्रीती सिंघल एवं मनोज सिंघल रहे। उन्होंने कहा श्रावण मास का पवित्र माह पौधारोपण के लिए सर्वोत्तम है।
वैश्य समाज (महिला) जिला अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा पौधे हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं जिनसे हमें शुद्ध ऑक्सीजन फल, फूल भरपूर मात्रा में मिलते हैं महामंत्री पूनम गर्ग, कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा पौधारोपण कर उनके पोषण का ध्यान रखना चाहिए। वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। वृक्षारोपण लगातार होते रहना चाहिए । इनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है। पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। अध्यक्ष अर्चना कंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया 16 अगस्त दिन बुधवार को वैश्य (महिला) उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में उषा सिंघल, नीरा अग्रवाल, दीपशिखा गर्ग, रश्मि जिंदल, नीरू मित्तल, मधु गर्ग, गीता गुप्ता, गीतिका सिंघल राखी गर्ग का सहयोग सराहनीय रहा।