Hapur News: Khabarwala 24 News Hapur : बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं परेशानी भी खड़ी कर दी है। बारिश के कारण एक विधवा के मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि मकान के अंदर मौजूद परिवार से सभी छह सदस्य बाल-बाल बच गए।
पति का कई साल पहले हो चुका है स्वर्गवास
जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर-बहलोलपुर की विधवा चंद्रवती ने के पति कुंवरपाल का कई साल पहले स्वर्गवास हो गया था। वह पुत्र राजू, हरेंद्र, पुत्रवधु कोमल, पोते दीपांशु व पोती नैना के साथ रहकर किसी तरह अपनी जीवन यापन कर रही है। बुधवार तड़के तेज वर्षा शुरू हो गई। सुबह को चंद्रवती के मकान के लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जान बचाने के बाहर की तरफ दौड़े।
सभी सकुशल निकलने बाहर
गनीमत रही कि लेंटर का दूसरा हिस्सा गिरने से पहले सभी लोग सकुशल बाहर निकल गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि विधवा की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वहीं तहसील प्रशासन मामले की जांच कर रही है।