Hapur News Khabarwala24 News Hapur : जनपद की तहसील धौलाना के ग्राम सौलाना में सोमवार को बारिश के कारण एक मकान अचानक गिर गया। मलवे में दबकर दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पिछले दो दिनों से जनपद में जबरदस्त बारिश हो रही है।सोमवार दोपहर को आई बारिश के कारण ग्राम सौलाना में रहमुद्दीन का मकान अचानक गिर गया। मकान गिरते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। तुरंत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट भी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को अानन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि मृतक बच्चों में खुशी , माहिरा है बताया गया कि महिरा रहीमुद्दीन के भाई अलीमुद्दीन की पुत्री थी। जबकि घायल रहीमुद्दीन का पुत्र माहिन है।