Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: मेरठ रोड स्थित पंचशील कालोनी के समीप फाटक संख्या-41 पर बन रहे अंडरपास के विरोध में चल रहे धरने में अब कालोनी वासियों ने घर बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। समस्या का समाधान न होने पर संपूर्ण कालोनीवासियों ने घर बेचने की चेतावनी दी है।
क्या है पूरा मामला
मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन स्थित फाटक संख्या-41 पर दो माह पूर्व फाटक समाप्त कर उसके स्थान पर अंडरपास निर्माण कराने का कार्य शुरू किया था। लेकिन पंचशील कालोनी के लोगों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर संशोधित नक्शे के अनुसार अंडरपास बनाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक सप्ताह पूर्व फिर से रेलवे अधिकारियों द्वारा पुराने नक्शे के अनुसार अंडरपास बनाने के लिए खुदाई शुरू कर दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही कालोनी के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और कार्य का विरोध जताते हुए कार्य बंद करा दिया। इस संबंध में उन्होंने रेलवे उच्चाधिकारियों को भी ज्ञापन भेजा था।
मकान बिकाऊ का लगा दिया बैनर
पिछले एक सप्ताह से धरना दे रहे लोगों ने शनिवार को कालोनी के गेट पर सभी मकान बिकाऊ का बैनर लगा दिया। उनका कहना है कि जब कालोनी का गेट बंद हो जाएगा तो कालोनी में आवागमन ही बंद हो जाएगा। उनके बच्चें स्कूल नहीं जा सकेंगे और न ही वह अपने कामकाज पर जा सकेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर समस्या का समाधान नहीं होगा तो मजबूरन उन्हें अपने घर बेचने पड़ेंगे।
यह थे मौजूद
इस मौके पर रामकिशन, मिथलेश, सुबोध देवी, शकुंतला, प्रभुदयाल, गंगाराम, ज्ञानवती, बबीता, आशा, तेजिंद्र, तुषार आदि मौजूद रहे।