Hapur News Khabarwala24 News Hapur : आई.आई.ए के तत्वावधान में उदयपुर (राजस्थान) में आज 4 अगस्त से तीन दिवसीय उद्यमी महासम्मेलन शुरू हुआ। जिसमें जनपद से आईआईए के प्रतिनिधि मंडल ने भी भाग लिया और उद्यमियों की समस्या को उठाया गया। इस महासम्मेलन में देश व प्रदेश के हजारों उद्यमीगण शामिल हुए हैं।
इस आयोजन में उद्यमियों द्वारा अपने व्यापार, अपने उद्योगों को संचालित करने में आ रही राष्ट्रीय, राजकीय या स्थानीय स्तर पर आ रही समस्याओं एवम् उनके निवारण पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया जा रहा है। इसके अलावा आयात एवम् मुख्यतः निर्यात को बढ़ावा देने पर केन्द्र एवम् राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदानों एवं सहयोग तथा सहूलियत पर भी चर्चा की जा रही है। आई.आई.ए के हापुड़ चैप्टर के 27 सदस्यों का एक प्रतिनिधि मण्डल भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने उदयपुर पहुंचा है। धीरखेड़ा इन्डस्ट्रीयल एरिया एवं हापुड़ जिले के उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं को सम्मेलन में रखा जा रहा है।
इस अवसर पर चैप्टर चैयरमेन शान्तनु सिंहल, पवन शर्मा (सचिव), अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, सोनू चुग, गौरव अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, सौरभ सिंहल, संदीप चौधरी, अतुल गोयल आदि उद्यमी मौजूद हैं।