Hapur News Khabarwala24 News Hapur : नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में को ‘द फेम फाइंडर्स मीडिया’ ने बिजनेस-2023 कॉन्क्लेव का आयोजन किया, जिसमें देशभर के बिजनेस मैन, कॉरपोरेटर, बैंकर्स एवं मार्केट एक्सपर्ट शामिल हुए।
इस मौके पर ‘इंडियन नर्सरी मेन एसोशिएशन’ के अध्यक्ष वाई. पी. सिंह को 2023 के ‘आउट स्टैंडिंग सोशल लीडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें ये अवार्ड बागवानी और पौध नर्सरी उद्यम के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया। वाई. पी. सिंह ‘ग्रीनवेज नर्सरी’ के संचालक और ‘नर्सरी टुडे’ पत्रिका के संपादक हैं। इसके साथ ही वह धरती को हरा-भरा बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। वाई. पी. सिंह की ओर से उनका पुरस्कार ‘आईएनए’ के महासचिव मुकुल त्यागी ने ग्रहण किया।