Khabarwala 24 News Hapur News (साहिल अंसारी): स्वतंत्रता दिवस के जश्न मनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक लोग तैयारियों में जुट गए है। बाजारों में तिरंगा लहराने लगा है। बाजारों में स्थित दुकानों पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित साज-सज्जा की सामग्री की जमकर बिक्री हो रही है। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रैली और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।वहीं लोग स्वतंत्रता दिवस को लेकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। इसमें तिरंगा स्टीकर, तिरंगा बिल्ला व पगड़ी सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है।
शहर के प्रमुख गोल मार्केट, रेलवे रोड, कोठी गेट तहसील चौपला, चंडी रोड,बुलंदशहर रोड समेत अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित दुकान सजी है। दुकानों पर लोग खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। दुकानों पर सभी साइज के झंडे, तिरंगा स्टीकर, टोपियां, हाथ के बैंड, पट्टियां, नोच, टोपी, टेबल फ्लैग, सफेद कुर्ता, केसरिया कुर्ता आदि सामान उपलब्ध हैं।
दुकानदारों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस का लोगों में ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। स्कूली बच्चों के अलावा युवा, महिलाएं व बुजुर्ग भी स्वतंत्रता दिवस से संबंधित सामान खरीद रहे हैं। तिरंगा रंग की टोपियां 50 से 200 रुपये तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा टी-शर्ट 150 से 500 तक, बैंड 10 से 25 रुपए तक उपलब्ध है। बाजार में रौनक बढ़ने के साथ ही दुकानदार के चेहरे भी खिले हुए हैं।
उधर शिक्षण संस्थाओं में भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए छात्रों की तैयारी कराई जा रही है। कार्यक्रमों में अपने रोल के हिसाब से भाग लेने के लिए ड्रेस खरीदने के लिए बच्चे दुकानों पर अभिभावकों के साथ पहुंच रहे हैं। सबसे जायदा मांग झांसी की रानी और सुभाष चंद्र बोस की ड्रेस की है। तिरंगा झंडा के साथ हाथ मे बांधने के लिए बेड के तिरंगे के रंग का दुपट्टा और टीशर्ट लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहा है।