Hapur News Khabarwala24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ पुलिस ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नई पहल के साथ ही एक ही छत के नीचे इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत कर दी है। शुरुआत में 300 किलोमीटर कांवड़ मार्गों पर 100 स्थानों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा दिया गया है, ताकि पूरा कांवड़ मार्ग तीसरी आंख से पुलिस को क्राइम कंट्रोल होने की सूचना कंट्रोल रूम के जरिए पता चल सके। इसी के साथ ही थानों की मोबाइल गाड़ियों के डैश बोर्ड पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं।
आपको बता दें कि हापुड़ में 10 थानों की पुलिस वाहनों पर डेस्क बोर्ड कैमरा के साथ जीपीएस भी लगा दिया जाएगा। फिलहाल तीन थानों में ट्रायल किया गया है। ताकि कंट्रोल रूम को आपातकालीन और परेशानी की स्थिति में मदद के लिए अन्य पुलिस मौका-ए-वारदात पर जा पहुंचे और पुलिस टीम की सुरक्षा कर सके।
इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की हुई स्थापना
पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस को पीपल फ्रेंडली और रिस्पॉन्सिबल बनाने हेतु इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसकी शुरूआत कांविड़यों की सुरक्षा की दृष्टि से कर दी गई है। फिलहाल तीन थानों में ट्रायल शुरू कर दिया है। अगर कोई भी सूचना यूपी 112 पर आती है तो तत्काल सहायता की आवश्यकता होगी, क्योंकि एक ही कमरे में सभी स्थापित हैं, तुरंत उसमें पुलिस की सहायता मिल जाएगी। जिले की सभी गाड़ियों पर हमने डैशबोर्ड कैमरे लगा देंगे, साथ ही सभी गाड़ियों पर जीपीएस भी लगाया जाएगा। जिसकी मॉनिटरिंग यहां लगे स्क्रीन में मौजूद कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। जो डैशबोर्ड कैमरे लगे हैं उनकी भी लाइव फीड हम यहां पर देख सकते हैं। साथ ही हम ये पता लगा सकते हैं कि हमारी गाड़ी कहां जा रही है, कभी लॉ एंड ऑर्डर में पुलिस कर्मियों पर हमला भी हो जाता है तो उसकी एक एविडेंसियल वैल्यू इस फुटेज के थ्रू पुलिस के पास रहेगी। अगर कोई महिला पुलिस को रात में फोन करती है और अगर तत्काल उसको सहायता मिल जाती है, तो एक बड़ी घटना होने से बच जाती है।