Khabarwala24 News Hapur: Hapur News IPL 2023 आईपीएल 2023 में सट्टे बाजी करने वालों पर सिंभावली पुलिस ने शिकंजा कसते हुए चार सटोरियों को गांव रतुपुरा स्थित एक घेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सटोरियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, 15 हजार 700 रुपये अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
आपको बता दें कि , पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव रतुपुरा में एक घेर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने गांव रतुपुरा में छापा मारा। टीम ने देखा कि वहां पर चार लोग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। उस दौरान कोलकता और बेंगलुरु टीम के बीच मैच चल रहा था। कमरे में चार लोग मोबाइलों पर बात कर रहे थे और इस मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। सभी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया।
कौन पकड़े गए सट्टेबाज
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में पकड़े गए आरोपियों में ग्राम रतुपुरा थाना सिंभावली निवासी सलमान, ग्राम सैना थाना सिंभावली निवासी तनवीर,ग्राम खुड़लिया थाना सिंभावली निवासी अर्जुन, आकाश और ग्राम हसुपुर हाल निवासी सैफी कालोनी गढ़मुक्तेश्वर निवासी तौशीफ है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17500 रुपये, चार मोबाइल फोन, अवैध हथियार बरामद किए हैं।
सट्टेबाजी से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि सट्टा हारने वाले पैसा एक दिन बाद देकर जाते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल को खंगाला है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के तार कहां तक जुड़े हुए हैं और ये कब से यह धंधा चला रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस धंधे से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
शहर के साथ-साथ गांवों में जुटे सट्टेबाजों के तार
आईपीएल मैच में जिले में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। सट्टा खेलने के कारण कई लोग बर्बाद हो चुके हैं। कुछ साल पहले एक व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। शहर के साथ-साथ अब सट्टेबाजों के तार गांवों में भी जुड़ने लगे हैं। इस नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस टीम जुटी है।