Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की तैयारी और ध्वजारोहण के बाद छात्रों से पंखे से हवा कराना दो शिक्षिकाओं को महंगा पड़ गया। किसी ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसका संज्ञान लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव पीरनगर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के दौरान सहायक अध्यापक पिंकी राजन और पूजा राय ने स्कूल के बच्चों को हाथ के पंखे से अपनी हवा करने पर लगा दिया। शिक्षिकाएं यहां से वहां समारोह की तैयारी कर रही थीं और छात्र पीछे पीछे हाथ का पंखा लेकर उनकी हवा करने में जुटे थे। छात्रों का पूरा ध्यान इन शिक्षिकाओं के पीछे पीछे घूमकर उनकी हवा करने पर था। जिसका वीडियो बनाकर एक अभिभावक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया।
जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितू तोमर ने खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार को जांच का निर्देश दिया। जांच के बाद दोनों सहायक अध्यापिकाओं को दोषी पाते हुए पिंकी राजन और पूजा राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।