Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धीरखेडा़ में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस 26 वें कांवड़ मेले का उद्घाटन हापुड़ मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल , हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती , गढ़ विधायक हरेन्द्र तेवतिया, ब्लांक प्रमुख अतुल त्यागी, कमलेश बहादुर एस पी गमीण मेरठ के द्वारा किया गया।

देवाधिदेव महादेव शिव का आशीर्वाद लिया
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ मुकेश चन्द्र मिश्र , सीओ खरखौदा रूपाली राय चौधरी , सीओ हापुड़ अशोक शिशोदिया व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे और देवाधिदेव महादेव शिव जी का आशीर्वाद लिया।
नहीं होने दी जाएगी दिक्कत
आई आई ए हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन शान्तनु सिंघल, धीरखेडा़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग(सोनू), एवं कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि शिविर में कांविड़यों के रुकने, प्रसाद समेत अनेक सुविधा उपलब्ध है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिविर लगाया गया है। कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगा।
यह रहे मौजूद
कांवड़ शिविर में आई आई ए हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन शान्तनु सिंघल, धीरखेडा़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग(सोनू), एवं कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र गुप्ता के साथ मनोज गुप्ता, विजय शंकर शर्मा, अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, सर्वेंद्र रस्तोगी, लवलीन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, कपिल अरोरा, अभिषेक मित्तल, प्रशान्त मित्तल, सन्दीप चौधरी, गौरव अग्रवाल, अतुल गोयल, सौरभ अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सतीश बंसल, राजेंद्र रोशे, भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।