Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: मेरठ क्षेत्र के गांव माछरा निवासी कपिल त्यागी को मोनाड विश्वविद्यालय के प्रबंध विभाग ने पीएचडी (डाक्टेट आॅफ फिलाॅसफी) की उपाधि प्रदान की है।
उन्होंने अपना शोधकार्य भारतीय खुदरा विपणन रणनीतियां विषय पर पूर्ण किया है। यह शोध कार्य उन्होंने प्रोफेसर डा.अमित कंसल के निर्देशन में पूर्ण किया है। मोनाड द्वारा पीएचडी अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
उन्होंने यूजीसी नेट (प्रबंध) जैसी राष्ट्रीय परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। उनके कई रिचर्स पेपर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में भी प्रकाशित हो चुके हैं। वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार त्यागी तथा अपने चाचा रामकुमार त्यागी (पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व सचिव कुश्ती संघ) को देते हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन से ही यह संभव हो सका है। उनके इस कार्य के लिए उनके परिवारजनों, मित्रों और गुरूजनों ने उन्हें बधाई दी है।