Hapur News Khabarwala 24 News Pilkhuwa: सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक से नारियल दूसरी गाड़ी में पलटवाने के के नाम पर ट्रक स्वामी से नौ हजार की रिश्वत लेने के मामले में थाना पिलखुवा की चौकी एचपीडीए पर तैनात दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
हरियाणा के दुवलधन थाना बेरी जिला झज्जर निवासी मनींदर ने पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 16 अगस्त को को मेरे पिताजी का TATA 3118 Truck NO- HR 63 C- 9319 जिसमें मददुर कर्नाटक से कच्चा नारियल मुरादाबाद के लिए ड्राईवर सन्नू खान निवासी जाहर खेडा जिला अलवर राजस्थान लोड करके पिलखुवा फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंचा तो बस की पीछे से टक्कर हो गई थी। चौकी मारवाड के कर्मचारीगण द्वारा लाकर HPDA चौकी पर लाकर खड़ा कर लिया और नारियल को पलटी दूसरी गाड़ी में करने के लिये उक्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक लाख रुपये मांगे की, जिसकी रिकार्डिंग उसके दोस्त मन्जीत निवासी टिटौली थाना रोहतक सदर जिला रोहतक के मोबाइल में है । उसके बाद मामला 25000 में तय हुआ । आरोपी कान्स्टेबल यशवीर व गौरव है। इन्होने मुझे चौकी पे बुलाकर 9000 नगद लिए । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुलिस कर्मियों की तलाश शुरू कर दी है।
नौ हजार की चौकी पर बुलाकर ली रिश्वत
पीड़ित ने पुलिसकर्मियों से ट्रक के माल को दूसरे वाहन में ले जाने के लिए कहा। माल दूसरे वाहन में पलटने के नाम पर पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपये की मांग की। फिर नौ हजार रुपये की रिश्वत ली।
दोनो आरोपी पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों पुलिकर्मियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस कर्मियों को अदालत में पेश किया जाएगा।