Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां फ्री गंज रोड स्थित भवानी बालिका स्कूल में छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पारुल जिंदल ने कहा की माहवारी की समस्याओं से बचने के कई उपायों में एक सैनिटरी नैपकिन है। हाई जिनिक रहना स्वस्थ रहने के लिए अति आवश्यक है। सचिव डा आराधना बाजपेई ने कहा कि पीरियड एवं माहवारी जैसे विषय को लेकर हमारे समाज में अभी भी भ्रम है। यह एक ऐसा विषय है जिसपर हम बात करने में संकोच करते हैं।जिसके कारण महिलाओं को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सैनिटरी नेपकिन का प्रयोग न करने से महिलाओं में स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले रही हैं।
पदाधिकारी सिमरन गोयल ने कहा कि स्वस्थ रहने से हम समाज को मजबूत बनाते हैं।समाज से राष्ट्र मजबूत होता है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह रही मौजूद
इस अवसर पर अनीता गुप्ता, डा गरिमा त्यागी,संतोष गर्ग ,मधु गर्ग, शालू ग्रोवर,पारुल जिंदल,डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,बीना कौशिक,उपासना राज ,नीलम त्यागी,डॉली शर्मा,योगलता,आशा रानी, उपस्थित थीं।