Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के सम्मानित डॉक्टर्स का सम्मान किया और विशेष तौर पर शहर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री का भी सम्मान किया गया।
इन चिकित्सकों का किया स्वागत
लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ दुष्यन्त बंसल के निवास पर सभी सदस्य एकत्रित हुए और डॉ. दुष्यन्त बंसल व डॉ. रेनू बंसल का स्वागत किया गया। इसके बाद डॉ नवीन मित्तल के यहॉ गए तथा उनका व उनके डॉक्टर पुत्र-पुत्रवधु जो कि हमारे लायंस क्लब परिवार के सदस्य हैं उनका सम्मान किया गया। शहर के अन्य डॉक्टर्स लायंस क्लब के सदस्य डॉ. वी.के. वशिष्ठ , डॉ. आर.के.वशिष्ठ, डॉ. डी.के.कंसल आदि का स्वागत किया गया।
सीएमओ को दी क्लब के प्रोजेक्ट की जानकारी
लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा सीएमओ को लायंस क्लब द्वारा चिकित्सा सम्बन्धी चलाई जा रही प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और भविष्य में लायंस क्लब के चिकित्सा से सम्बन्धित कार्यक्रमों के बारे में उनसे विचार विमर्श किया।
अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा देने का रहेगा प्रयास: सचिन (एसएम)
लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन सिंघल (एस.एम.) बताया गया कि सम्पूर्ण वर्ष चिकित्सा से संबंधित कैंप और अन्य गतिविधियॉ निरन्तर चलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि पूरा प्रयास रहेगा कि गरीबों को अधिक से अधिक चिकित्सा संबंधित सुविधा दी जा सके।
नेत्र जांच शिविर लगेगा
लायंस क्लब सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया गया कि इस माह एक नेत्र जांच शिविर सरस्वती शिशु मन्दिर मोदीनगर रोड पर लगाया जाएगा। जिसमें बच्चों की ऑखों से संबंधित समस्याओं की जॉच की जाएगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य , संजीव गोयल , लायन डॉ दुष्यन्त बंसल , लायन सुभाष अग्रवाल , लायन अशोक चौकडायत , लायन अतुल चौकडायत ,लायन राजीव सिंघल , लायन सौरभ अग्रवाल , लायन विपिन गुप्ता , लायन अखिलेश गर्ग , लायन ध्रुव कुमार , लायन आदित्य गोयल , लायन अनुज जैन आदि मौजूद रहे।