Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीज क्वीन में प्रथम स्थान पूर्णिमा अग्रवाल,द्वितीय स्थान मीनाक्षी कंसल ने प्राप्त किया।
गीत प्रतियोगिता में गुनगुन प्रथम,आशुतोष द्वितीय,रिताक्षी तृतीय स्थान पर रहीं। नृत्य प्रतियोगिता मे अमिता जी प्रथम,कुल आयोजित पांच गेम की विनर रेखा गोयल रहीं।आयोजक अनीता सिंघल एवम चारू अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष मनोज गोयल एवं सचिव संजीव गुप्ता ने कहा त्योहार भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं।मंच संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने कहा तीज त्योहार हम सभी के जीवन को अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करते हैं।हम सभी को प्रेम के धागे में पिरोकर घनिष्ठता प्रदान करते हैं।
विशिष्ट अतिथि विशाल मल्होत्रा ने कहा तीज के बाद त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला प्रारंभ हो जाती है। डाक्टर आनंद प्रकाश ने तीज पर्व के महत्व को बताया। कोषाध्यक्ष शैलेश सिंघल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
यह रहे मौजूद
डा आराधना बाजपेई,ममता शर्मा,सिमरन गोयल,मीनाक्षी कंसल,अमिता, पुष्पा पूर्णिमा अग्रवाल,अनीता सिंघल,संगीता गुप्ता,रेखा गोयल,मनोज गोयल,संजीव,शैलेश सिंघल,ललित गोयल,डा अनिल बाजपेई,अतुल शर्मा,विशाल मल्होत्रा,अतुल अग्रवाल,विनीत गुप्ता,ललित जिंदल,मुकुल त्यागी,नीरज अग्रवाल ,गोपाल,सुमित मौजूद रहे।