Hapur News Khabarwala24 News Hapur: जनपद के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में लाखों रुपये की 185 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर में तस्करी कर हरियाणा से लाखों रुपये की शराब बिहार की ओर से लाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस न लुहारी चौराहा के पास संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोककर जांच की तो उसमें तस्करी कर लाई गई करीब 185 शराब की पेटी बरामद की गई। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है, जिनके बारे में जांच की जा रही है।
शातिर तस्कर है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता है, जो बरामद शराब को हरियाणा राज्य से बिहार राज्य बेचने हेतु ले जा रहा था।
कौन है पकड़े गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजकुमार उर्फ बोबी जाटव ग्राम बिजौली थाना खरखौदा जनपद मेरठ, हाल पता न्यू मीनाक्षीपुरम थाना गंगानगर जनपद मेरठ है।
यह किया गया बरामद
185 पेटी अवैध अग्रेजी शराब (Royal Green Whisky), हरियाणा मार्का
एक आयशर कैंटर
एक मोबाईल फोन