Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली रोड स्थित ट्रक यूनियन में सड़क सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें ट्रक, बस, ऑटो, ईरिक्शा चालकों को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और शराब पीकर वाहन न चलाएं। वाहनों को पार्किंग जोन में ही खड़ा करें और वैध दस्तावेजों को वाहन के साथ रखें।
यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने यातायात नियमों के पंपलेट बांटकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा सभी चालकों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सतेंद्र कुमार, उदय प्रताप सिंह, विजय कुमार, मनोहर सिंह, रणजोध सिंह, मौहम्मद वसीम अहमद, फईम अंसारी आदि मौजूद रहे।