Hapur News Khabarwala24 News Hapur : श्रवण महोत्सव में इस बार श्री चंडी धाम में देवो के देव महादेव व मा आद्यशक्ति के साथ मनाया जाएगा। श्रावण शुक्ल के अधिक मास में पूरे श्री चण्डी धाम की विशेष रूप से भव्य सजावट की जा रही है।
श्री चंडी मंदिर समिति के मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल(एल जी वालो )ने बताया की मंदिर में विशेष आकर्षण श्रावण मास से हर सोमवार चंडी मैया के गर्भगृह में फूल बंगला एवं रंगोली,दुर्गा जी व शिवालय में फूल बंगला श्रावण मास के हर सोमवार एवं 13, 14, 15 जुलाई को चंडी मैया के भवन में विभिन्न स्वरूपो में महाकाल जी के दर्शन होंगे।
उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे से भोले बाबा का गुड़गान, महाकाल के दर्शन एवं भस्म आरती ,भव्य झाकिया,अमरनाथ जी (बाबा बर्फानी) के शिवलिंग के दर्शन एवं छप्पन भोग के प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।