Hapur News: Khabarwala24 News Hapur: पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के आह्वान पर रविवार को सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने कर्मचारियों को समस्याओं से राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री मोहित राघव ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रावधान किए जाने की पत्रावली शासन से लांबित है, इस पर उचित कार्रवाई की जाए। राजकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण सेवानिवृत्ती पर दिलाया जाए। चिकित्सीय सुविधा से संबंधित पत्राचार विभाग एवं बीमा कंपनियों के मध्य लंबे समय से चल रहा है, इसका निस्तारण कराया जाए। प्रबंध समिति में प्रतिनिधित्व किए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक स्तर से प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है, शासन स्तर पर यह अटका है। जिला अध्यक्ष संचित त्यागी ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक पद पर पदोन्नति के लिए सीसीसी डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है, जबकि राजकीय विद्यालयों के लिए यह प्रावधान नहीं है, समानता के आधार पर पदोन्नति में सीसीसी का प्रावधान समाप्त किया जाए।
एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की अपेक्षा है। इन मांगों के निस्तारण को लेकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को सौंपा। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला संरक्षक कृष्णवीर शर्मा, अंकित शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।