Hapur News Khabarwala 24 News Hapur : एस.एस.वी कालिज में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार ” मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ नवीन चन्द्र सिंह द्वारा स्वयंसेविकाओं एवं स्वयंसेवकों को पंच प्राण की प्रतिज्ञा दिलाकर किया गया ।
इस प्रतिज्ञा में सभी ने राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका निभाने का प्रण लिया। इसके पश्चात देश के उन वीरों को, जिन्होंने देश के लिए प्राण त्याग दिए को याद करते हुए राष्ट्रगान गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाएं व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।