Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar(Hapur):अमरोहा -गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सांसद कुंवर दानिश अली अपने लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विकास खंड सिंभावली की ग्राम पंचायत सरूरपुर में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र हापुड़ का उद्घाटन किया।
सांसद के गांव में पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एवं ग्राम प्रधान ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सांसद कुंवर दानिश अली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके गांव को स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण देने के लिए यहां पर एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र बनाया है ताकि आपका गांव स्वच्छ एवं यहां के लोग स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। उन्होंने कहा कि आशा है इसका लाभ आप सभी उठाएंगे एवं वातावरण को स्वच्छ रखने में अपने आप को सक्षम बनाएंगे। इसके बाद सांसद कुंवर दानिश अली क्षेत्र में पूर्व से निर्धारित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों से मिले।