Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की तथा हापुड़ में एक सी.जी.एच.एस. चिकित्सालय खोले जाने की मांग की।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे पत्र मे कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला हापुड़ जनपद दिल्ली से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ केंद्र सरकार के कई विभागों रेलवे, दिल्ली पुलिस, सेना व अर्ध सैनिक बलों के अनेक कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित उनके परिवार के लाखों लोग निवास करते हैं। हापुड़ में कोई भी सी.जी.एच.एस. चिकित्सालय न होने से इन्हे प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज कराना पड़ता है या फिर उन्हें 30-35 किलो मीटर दूर स्थित गाजियाबाद या मेरठ के सी.जी.एच.एस.. चिकित्सालयों में जाना पड़ता है। इससे इन कर्मचारियों व इनके परिवारजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से अनुरोध किया कि केंद्रीय सेवाओं में सेवारत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए हापुड़ में एक सी.जी.एच.एस. चिकित्सालय खोले जाने का कष्ट करे। स्वास्थ्य मंत्री ने हापुड़ में सी.जी.एच.एस. चिकित्सालय खोले जाने की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।