Hapur News Khabarwala24News Hapur: क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक विजय पाल आढ़ती ने विधान सभा हापुड़ क्षेत्र में शहर में करीब 3.72 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों का शिलान्यास होने पर क्षेत्रीय जनता ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।
2.72 करोड़ से बनेगी सड़क
क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने 2.74 करोड़ रुपये की लागत से रामलीला मैदान गेट नंबर एक से लज्जापुरी से चमरी रेलवे फाटक तक हाॅट मिक्स सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
एलएन रोड पर 39.82 लाख रुपये से होगा निर्माण कार्य
क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सदर विजयपाल आढ़ती करीब 39.82 लाख रुपये की लागत से विधानसभा हापुड़ के नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या तीन भीमनगर के सामने से एलएन रोड पर सड़क पर नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
अनुज विहार में 32 लाख रुपये से होंगे विकास कार्य
विधानसभा क्षेत्र हापुड़ में क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने करीब 32 लाख रुपये की लागत से वार्ड संख्या सात अनुज विहार में इंटरलाॅकिंग टाइल्स व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
ईदगाह रोड पर 23 लाख रुपये से होगा विकास कार्य
वार्ड नंबर 24 में लगभग 23 लाख रुपए की लागत वाली ईदगाह रोड पर नगरपालिका रेन बसेरा तक पहुंचने वाले मार्ग पर नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य का सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती ने शिलान्यास किया
क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास
सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य तेजी से कराया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, सुधार गोयल, पूर्व सभासद योगेंद्र पंडित, अजय भास्कर, हीरालाल केन, मूलचंद त्यागी, अलका निम, अमित चौधरी, सुधीर शर्मा, सुमित, अजय भास्कर आदि मौजूद थे।