Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने ग्राम पंचायत असौड़ा में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्र को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।
सांसद ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से ग्राम पंचायत को साफ रखने के साथ साथ कचरे का सुरक्षित निपटान करने में मदद मिलेगी । ग्राम पंचायत में स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आयेगा। सांसद ने इस केंद्र के निर्माण की तारीफ करते हुए कहा की ग्राम पंचायत के पास एक अच्छा संसाधन कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए मौजूद है। ग्राम पंचायत से कचरे को यहां पर लाकर उसे अलग अलग किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने सांसद को बताया की सभी प्रकार के अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था की गई है। हर श्रेणी के अपशिष्ट को अलग रखने के लिए खाने बनाए गए हैं। वर्मी कामपोस्ट के लिए पिट बनाए गए हैं। कमपोस्ट के लिए नाडेप पिट बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत से अपशिष्ट को एकत्र कर लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया की वाहन को ग्राम पंचायत में घुमाकर घरों से अपशिष्ट इक्ट्ठा किया जाएगा। लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। लोगों के सहयोग से ग्राम पंचायत को स्वच्छ और अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान की दिशा ले जाया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना समेत अनेक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।