Hapur News Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur):मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की ओर जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह का गढ़ पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय महामंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।
मंगलवार को गढ़ पहुंचे अरुण सिंह ने स्वागत के दौरान कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कि मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बहाने का काम कर रही है। मोदी सरकार ने आम जनता के लिए काम किया है। उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक और कोरोना वायरस के अंदर वैक्सीनेशन जैसे बड़े काम किए हैं। आज देश को टेक्निकल दृष्टि में आगे ले जाए जा रहा है। आज विदेशों की धरती पर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाकर सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जब विदेशों की धरती पर जाते हैं तो वहां के प्रधानमंत्री उनका स्वागत सत्कार के लिए पलक पावडे बिछाए इंतजार करते हैं।
उन्होंने कहा कि अाने वाले लोग सभा चुनाव में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए जा रहे है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विधायक हरेंद्र तेवतिया, पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी, हरीश पुरुषोत्तम, अंकुर त्यागी, ओमप्रकाश पहलवान, पिंकी त्यागी, परमजीत सिंह, सोनू बांके, टींकू शर्मा, रामाैतार राजौरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।