Hapur News: Khabarwala 24 News Hapur: पिछले पांच दिन से निरस्त चल रही नौचंदी व कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से बहाल हो गया। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन आज बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएगा। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी ।
मुरादाबाद मंडल के अलगावान रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नौ अपडाउन ट्रेनों का संचालन 30 जून से चार जुलाई तक के लिए निरस्त किया गया था। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुककर चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, कांशी विश्वनाथ व राज्यरानी एक्सप्रेस भी शामिल रहीं। बुधवार से नौचंदी व कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पटरी पर लौट आई। जबकि मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस आज बृहस्पतिवार से बहाल हो जाएगी। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया था। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है।