Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:बागपत के सांसद डाक्टर सतपाल सिंह ने कहा कि जीवन में रोज पढ़ने की जरूरत है और रोज सीखने की जरूरत है। हमें अपनी आंखों और कानों को सीखने के लिए तैयार रखना चाहिए।
सांसद यहां मेरठ रोड पर आयोजित प्रतिभाशाली प्रतिभागाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन गौरवशाली बच्चों को जिन शिक्षकों ने पढ़ाया उनका भी अभिनंदन किया। जीवन में रोज पढ़ने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 116 वीं रैैंक प्राप्त करने वाली पिलखुवा निवासी आशना चौधरी, सहायक कमांडेंट बने होशियारपुर गढ़ी निवासी सुधांशु चौधरी, वाणिज्यिक पायलेट बने कुशाग्र चौधरी का स्वागत किया गया। सांसद सतपाल सिंह व अन्य अतिथियों ने प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के संयोजक चौधरी सतेंद्र सिंह श्यामपुर, नगेंद्र सिंह भट्टे वाले, बिशन सिरोही, राजीव चौधरी अधिवक्ता, नवदीप चौधरी मन्नू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जाए। शिक्षा से ही बच्चे देश का नाम रोशन कर सकते हैं। समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक चौधरी हरिराज सिंह और संचालन अधिवक्ता श्यामवीर सिंह सिरोही और राजीव चौधरी ने किया।
यह रहे मौजूद
संयुक्त आयुक्त, आयकर एस. एन. ताखर, ब्लाक प्रमुख ममता तेवतिया, समाजसेवी संजय कृपाल , चौधरी मांगेराम , जिला कृषि अधिकारी मनोज चौधरी, समाजसेवी डी.के. सिंह अयादनगर आदि उपस्थित रहकर समाज की मेधावी प्रतिभाओं को आशीर्वाद एवं अपने जीवन मे इसीप्रकार कार्य करें जैसे कि उनके परिवार के सदस्य का कार्य हो। दिनेश कुमार, वाई.पी. सिंह,के.पी.सिंह , सतेंद्र सिंह, योगेंद्र पाल सिंह , हापुड़ बार के पूर्व अध्यक्ष अजित सिंह अधिवक्ता आदि मौजूद थे।