Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आई आई ए) के हापुड़ चैप्टर के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें नवनियुक्त चेयरमैन शांतनु सिंह को कार्यभार सौंपा गया।
बैठक की शुरुआत में चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने अपने और अपनी टीम द्वारा दो वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर चर्चा की। इसके बाद नवनियुक्त चेयरमैन शांतनु सिंघल को कार्यभार सौंपा गया।
कांवड़ मेले पर हुई चर्चा
नवनियुक्त चेयरमैन शांतनु सिंघल की अध्यक्षता बैठक हुई। जिसमें शांतनु सिंघल ने पदभार ग्रहण कर सभी बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही 12 जुलाई से धीरखेडा में लगने वाले कांवड़ मेले पर भी चर्चा हुई।

उद्यमियों की समस्या का समाधान कर, संगठन को करेंगे मजबूत
आईआईए के हापुड़ चेप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंघल ने कहा की वह पूरा प्रयास करेंगे कि अपने सभी कर्तव्यो का ईमानदारी से पालन करें और उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराते हुए संगठन को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरा करेंगे। इसके साथ ही सचिव पवन शर्मा और कोषाध्यक्ष सतीश बंसल के कार्यकाल को एक साल के लिए आगे बढ़ाया गया।
यह रहे मौजूद
बैठक में पवन शर्मा, सतीश बंसल, अशोक छारिया, विजय शंकर शर्मा, धीरज चुग, प्रमोद गोयल, लवलीन गुप्ता, संजीव जुनेजा, राजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, प्रशांत मित्तल, प्रतीक जैन, अभिषेक मित्तल, सौरभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नीरज गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अतुल गोयल आदि मौजूद रहे।