Hapur News (khabarwala24.com): नगर के चमरी निवासी अधिवक्ता रविंद्र त्यागी की पुत्री नीति त्यागी ने जरोठी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में बीसीए फाइनल ईयर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर, नाम रोशन किया है। नीति त्यागी ने बताया कि बीसीए में उसे 79 फीसदी अंक मिले हैं। नीति की उपलब्धि पर परिजनों समेत कॉलेज स्टॉफ ने बधाई दी है।