Hapur News Khabarwala 24 News Hapur विकास शर्मा (गुड्डू) :श्रावण माह की कांवड़ यात्रा पर कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के अफसरों ने रूट डायवर्ट को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसर अलर्ट है।
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगरानी
शिव भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए 341 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इनमें से 39 आईपी कैमरे (इंटरनेट प्रोटोकॉल कैमरा) को संवेदनशील स्थान, प्रमुख मंदिरों व विभिन्न मार्गो पर लगवाया गया है।इन कैमरों से निगरानी के लिए नगर कोतवाली में इंट्री क्रेडिट कंट्रोल रूम बनवाया गया है। आईपी एड्रेस के जरिए यह कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे कंट्रोल रूम में एलईडी भी लगाई गई है वहां तैनात पुलिसकर्मी एलईडी के जरिए प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखेंगे।
सावन के सोमवार
सावन माह का पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सोमवार 7 अगस्त, छठवां सोमवार 14 अगस्त, सातवां सोमवार 21 अगस्त और आठवां सोमवार 28 अगस्त को है। भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए जिले की पुलिस ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं।
कावड यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान
08/09 जुलाई की रात्रि 12 बजे से 18 जुलाई रात दस बजे तक
दिल्ली से मुरादाबाद / बरेली जाने वाला यातायात:-
दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसचे होते हुए दादरी जी.टी रोड, उतरकर सिकदराबाद जनपद बुलन्दशहर नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है, तो ऐसे वाहनो को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा।
– हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर सोना पम्प फ्लाई ओवर ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर, परिक्षितगढ़ मवाना, बहसूमा होते हुए गंतव्य को जायेंगे।
-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः- मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर काठ छजलैट होते हुये मुरादाबाद की जायेंगे।
-मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद उधम सिंह नगर, अलमोडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात –
मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना, परिक्षितगढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ़्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।
मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की और जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबोई, बुलन्दशहर सिकदराबाद होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।
– गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात-
गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर बिजनौर गौरापुर बैराज मवाना परिक्षित गढ़ किठोर टिकला अंडर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
डायवर्जन छोटे / हल्के वाहन
11/12.07.2023 की रात्रि 12 बजे से 16 जुलाई की रात्रि 10 बजे तक
– दिल्ली से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायात-
दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की और जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंदराबाद जनपद बुलन्दशहर, नरौरा, बबराला, बहजोइ, िडबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेंगे।
– हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर से आकर मेरठ, मुरादनगर, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर , सोना फ्लाई ओर ततारपुर चौराहा टियाला अन्डर पास से किठौर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
– मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात- मेरठ बाया मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, कांठ छजलेट होते हुये मुरादाबाद को जायेंगें।
– मुरादाबाद व उत्तराखण्ड (जनपद-उधम सिंह नगर, अलमोडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात-
(क) मुरादाबाद बाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज, मीरापुर मवाना, परिक्षित गढ़, किठौर, टियाला अन्डर पास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर, िछजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।
(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से बाया संभल, बबराला, नरौरा, िडबोई, बुलन्दशहर, सिकंदराबाद होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।
– गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात-
गजरौला चौपला से वाया ही धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना परि िक्षगढ़, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।
– मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद दिल्ली को जायेगा।
– ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा / मुरादाबाद / रामपुर / बरेली की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट की तरफ सड़क होते हुये अमरोहा की एनएच -9 की निर्धारित लेन से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ (बृजघाट आरती स्थल से दूसरी तरफ बाये) लेन पर आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।
– ब्रजघाट से गंगा का पावन जल लेकर हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट से एनएच की निर्धारित पटरी (ब्रजघाट से हापुड़ की तरफ बायी सड़क) से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ जाने 9- दिल्ली गाजियाबाद, हापुड की ओर से आकर अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाने वाले छोटे व आवश्यक सेवा वाले वाहन ब्रजघाट में आकर पलवाडा चैक पोस्ट बैरिकेडिंग से होते हुये दाहिनी लेन पर चलेंगे।
– मेरठ से बुलन्दशहर की ओर जाने वाले हल्के / छोटे वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर से निर्धारित लेन (दाहिनी लेन) में आने जाने वाले मार्ग से होकर बुलन्दशहर जायेंगे।
– बुलन्दशहर से मेरठ की ओर जाने वाले हल्के / छोटे वाहन सीना फ़्लाई ओवर ततारपुर चौराहार, टियाला से होकर मेरठ जायेंगे।