Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: जनपद में होमगार्ड विभाग का जल्द अपना कार्यालय होगा। जिलाधिकारी द्वारा 2019 में होमगार्ड कार्यालय के लिए असौड़ा में 760 मीटर जमीन का आवंटन किया था, लेकिन तब से अब तक विभाग के अधिकारियों ने अब तक जमीन पर कब्जा नहीं लिया था। हाल में ही जिले में तैनात हुए जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जमीन पर कब्जा लिया है। शासन को प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की जाएगी, ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
क्या है पूरा मामला
जनपद का सृजन होने के करीब एक दशक बाद भी जनपद में होमगार्ड विभाग का कार्यालय नहीं हैं। आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा 2019 में भूमि का आवंटन कर दिया था जिस पर विभाग का कब्जा नहीं था । जिस पर जिला कमांडेंट होमगार्ड विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवंटित की गई भूमि पर कब्जा लिया गया।
बजट के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव
होमगार्ड के जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने बताया कि भूमि पर कब्जा ले लिया है। अब इस पर भवन निर्माण के लिए होमगार्ड मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर शीघ्र बजट आवंटित कराया जाएगा और बहुत जल्दी होमगार्ड विभाग का अपना कार्यालय जनपद हापुड़ में होगा |
कई कार्यालयों का करा चुके हैं निर्माण
आपको बता दें कि शासन ने पिछले माह वेदपाल चपराना को यहां जिला कमांडेंट के पद पर तैनात किया था। इससे पहले वह कई जनपदों में तैनात रह चुके हैं। वेदपाल सिंह चपराना ने उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग का सबसे पहला अपना प्रशिक्षण केंद्र मेरठ में स्थापित कराया था। इससे पहले यह केंद्र किराए के भवन में चलता था। बांदा जनपद में तैनाती के दौरान उन्होंने होमगार्ड विभाग कार्यालय बनवाने के लिए जिला प्रशासन से भूमि का आवंटन कराया था ।
पुरानी ट्रेजरी भवन में चल रहा है कार्यालय
जनपद में होमगार्ड कार्यालय तहसील स्थित पुरानी ट्रैजरी भवन में चल रहा है। जगह कम होने के कारण यहां होमगार्डों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभाग का कार्यालय बनने के बाद होमगार्ड को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यालय निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू होने के बाद होमगार्डों में काफी हर्ष है।