Khabarwala 24 News Hapur News : कान, नाक की बीमारी से परेशान मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। गढ़ रोड सीएचसी में 21 अगस्त से मरीजों के ऑपरेशन हो सकेंगे। उपकरण मिलने के बाद अधीक्षक ने ईएनटी सर्जन से ऑपरेशन सेवा को लेकर चर्चा की। वहीं, ओपीडी में कान, नाक, गला के मरीज काफी बढ़ गए हैं, ऐसे में ओपीडी के बाद ही ऑपरेशन होंगे।
मौसम में बदलाव से ईएनटी विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ी है। राइनारिस (नाक की बीमारी) और ऑटो माइकोसिस (कान की बीमारी) के मरीज काफी बढ़ गए हैं। कान बहने वाले मरीज भी ओपीडी में पहुंच रहे हैं।
ईएनटी सर्जन डॉ.अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में नमी बनी है। कान, नाक, गला में एलर्जी की समस्या बढ़ रही है। ऐसे मरीजों को सलाह दी जाती है कि हाथ धोते रहे, बार बार कान, नाक को हाथ से न छुए। कान बहने का कारण ऐसे ही संक्रमण बनते हैं। उन्होंने बताया कि आई फ्लू की चपेट में आए मरीजों की नाक में भी परेशानी आ रही है। कई बार सांस लेने में समस्या बनती है, सूजन की वजह से ऐसा हो रहा है।
जुकाम से पीडि़त बच्चे व बड़ों के कान चीस रहे हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खों का प्रयोग न करें, बल्कि मरीज को चिकित्सक से परामर्श दिलाएं। परामर्श के बाद ही दवाओं का प्रयोग करें।
—
-इन बातों का रखें ध्यान-
*ठंडे पेय व खाद्य सामग्री के सेवन से बचें।
*फ्रिज का पानी न पिएं।
*बासी और बाहर का खाना खाने से परहेज करें।
*समस्या होने पर खट्टी चीजों का परहेज करें।
*समस्या पर चिकित्सक से परामर्श लें।
—
-रोगियों को मिलेगी ऑपरेशन सुविधा-
कान, नाक के ऑपरेशन की सुविधा 21 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए आवश्यक उपकरण मिल चुके हैं। ऑपरेशन सुविधा शुरू होने से गरीब रोगियों को काफी राहत मिलेगी। डॉ.सुनील त्यागी, सीएमओ।